Tuesday 24 March 2020

IPL: आईपीएल में अब तक लगी है 58 सेंचुरी, जाने किन-किन खिलाड़ी ने लगाएं है शतक, देखे लिस्ट

आईपीएल ने धीरे धीरे पूरे विश्व मे अपनी एक खास पहचान बना ली है और अब पूरे विश्व मे IPL एक प्रसिद्ध टूर्नामेंट बन चुका है। आईपीएल भारतीय खिलाड़ियों के लिये ही नही बल्कि विदेशी खिलाड़ियों के लिये भी स्वर्ग साबित हुआ है। आईपीएल से कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट में एक पहचान बनाई है। आईपीएल में हर साल कई रिकॉर्ड बनते है कभी बल्लेबाज़ शतक लगाकर कर रिकॉर्ड बनाते है तो कभी तेज़ तरार परिया खेलकर।

IPL: आईपीएल में अब तक लगी है 58 सेंचुरी, जाने किन-किन खिलाड़ी ने लगाएं है शतक, देखे लिस्ट
Third party image reference
आइए जानते हैं आईपीएल में किन-किन खिलाड़ियों ने शतक लगाया
अब जब हम आईपीएल में शतक लगाने वाले खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं, तो ऐसे में शुरुआत करते हैं आईपीएल के पहले सीजन से जो साल 2008 में खेला गया था। इस साल ही आईपीएल की शुरुआत हुई थी और कोलकाता की टीम के स्टार खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम ने विरोधी टीम बंगलौर के खिलाफ खेलते हुए अपनी शतकीय पारी से सभी को चौंका दिया था।

Third party image reference
ऐसे तो कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में शतक लगाए हैं लेकिन आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है। क्रिस गेल ने आईपीएल में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से120 मैचों की 119 पारियों में 06 शतक लगाए हैं।

Third party image reference
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर भारत के कप्तान विराट कोहली का नाम आता है। विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से 172 मैचों की 164 पारियों में 05 शतक लगाए हैं।

Third party image reference
आईपीएल में इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं शतक
खिलाड़ी रन  तारीख
अजिंक्य रहाणे 103* 15 अप्रैल 2012
केविन पीटरसन 103* 19 अप्रैल 2012
डेविड वॉर्नर 109* 10 मई 2012
रोहित शर्मा 109* 12 मई 2012
क्रिस गेल 128* 17 मई 2012
मुरली विजय 113 25 मई 2012

Third party image reference
शेन वॉटसन 101 22 अप्रैल 2013
क्रिस गेल 175* 23 अप्रैल 2013
सुरेश रैना 100* 2 मई 2013
डेविड मिलर 101* 6 मई 2013
लिंडेन सिमंस 100* 21 मई 2014
वीरेंद्र सहवाग 122 23 मई 2014
रिद्धिमान साहा 115* 1 जून 2014
ब्रैंडन मैकुलम 100* 11 अप्रैल 2015
क्रिस गेल 117 6 मई 2015
ए बी डिविलियर्स 133* 10 मई 2015
शेन वॉटसन 104* 16 मई 2015
डी कॉक 108 17 अप्रैल 2016
विराट कोहली 100* 24 अप्रैल 2016
ड्वेन स्मिथ 101 29 अप्रैल 2016
विराट कोहली 108* 7 मई 2016
विराट कोहली 109 14 मई 2016
ए बी डिविलियर्स 129* 14 मई 2016
विराट कोहली 113 18 मई 2016

Third party image reference
संजू सैमसन 102 11 अप्रैल 2017
हाशिम अमला 104* 20 अप्रैल 2017
डेविड वॉर्नर 126 30 अप्रैल 2017
बेन स्टोक्स 103* 1 मई 2017
हाशिम अमला 104 7 मई 2017
क्रिस गेल 104* 19 अप्रैल 2018
शेन वॉटसन 106 20 अप्रैल 2018
ऋषभ पंत 128* 10 मई 2018
अंबाती रायडू 100* 13 मई 2018
शेन वॉटसन 117* 27 मई 2018
संजू सैमसन 102* 29 मार्च 2019
जॉनी बेयरेस्टो 114 31 मार्च 2019
डेविड वॉर्नर 100* 31 मार्च 2019
केएल राहुल 100* 10 अप्रैल 2019
विराट कोहली 100 19 अप्रैल 2019
अजिंक्य रहाणे 105* 22 अप्रैल 2019