आईपीएल में किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की काफी जरुरत होती है। इसमें से किसी खिलाड़ी के विस्फोटक अंदाज का पैमाना उसकी स्ट्राइक रेट से लगाया जा सकता है। इसी दिशा में हमने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की जानकारी आगे दी है।
आंद्रे रसेल हैं शीर्ष पर
Third party image reference
इस रिकॉर्ड लिस्ट में कोलकाता के आंद्रे रसेल पहले स्थान पर काबिज हैं। रसेल ने आईपीएल में खेले 64 मैचों में 1400 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 186.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। रसेल ने कई बार अपनी विस्फोटक पारियों के दम पर टीम को मुश्किल स्थिति से निकालकर जीत दिलाई है। इस दौरान उन्होंने 8 बार 50 का आंकड़ा पार किया है।
रिकॉर्ड लिस्ट में टॉप-10 बल्लेबाज
Copyright Holder: Cricket Today
इस रिकॉर्ड लिस्ट में ज्यादातर बल्लेबाज मध्यक्रम में खेलते हैं। हालांकि ओपनर बल्लेबाज के रूप में वीरेंद्र सहवाग और जॉनी बेयरस्टो का रिकॉर्ड भी बेहतरीन रहा है।
Third party image reference
मुंबई इंडियंस के धुआंधार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं। हार्दिक ने आईपीएल में 66 मैचों में 154.78 की स्ट्राइक रेट से 1068 रन बनाए हैं।