भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचो की सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच अब दर्शक नही देख पाएंगे। क्योंकि बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के चलते दोनों मैचो के दौरान दर्शको के मैदान पर आने पर रोक लगा दी हैं।
Third party image reference
बता दें कि पहला मैच रदद होने के बाद दर्शक ख़ासा निराश दिखाई दिए थे लेकिन यह सुनकर की लखनऊ वनडे में भी वह मैदान में जाकर मैच नही देख सकते हैं, उनकी निरशा का अंदाजा लगा पाना बेहद ही मुश्किल हैं।
Third party image reference
लेकिन इसका मतलब यह नही की आप अब मैच देख ही नही पायेंगे, आप अपनी टीवी स्क्रीन, मोबाइल आदि पर लाइव प्रसारण का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि लखनऊ के इस स्टेडियम में पहली दफा मैच का आयोजन हो रहा था और दर्शको के बिना इस स्टेडियम का रोमांच ही खत्म हो जाएगा।
Third party image reference
(दोस्तों यदि आप बीसीसीआई समिति के सदस्य होते तो आपका फैसला क्या होता ? अपनी राय कमेंट करके जरूर बताए।)