Monday 30 March 2020

लॉकडाउन के दौरान इस राज्य में होगी शराब की ऑनलाइन बिक्री, ये है कारण?

लॉकडाउन के दौरान इस राज्य में होगी शराब की ऑनलाइन बिक्री, ये है कारण?
चीनी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। इस वायरस से देशभर में अभी तक 1000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुकी हैं जबकि 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच केरल से बड़ी खबर सामने आयी है।
दरअसल कोरोना की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है, जिसकी वजह से राज्य में शराब की दुकानें भी बंद कर दी गई हैं। ऐसे में शराब न मिलने पर केरल में कुछ लोगों के आत्महत्या करने जैसी खबरें आई हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आबकारी विभाग को निर्देश दिया है कि जिन लोगों के पास डॉक्टरों के पर्चे हैं, उन्हें शराब उपलब्ध कराई जाए।
इसके अलावा मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री के विकल्प पर भी विचार कर रही है क्योंकि शराब की अचानक अनुपलब्धता सामाजिक समस्याओं का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा की, बहुत जल्द ही केरल में ऑनलाइन शराब की बिक्री शुरू हो जायेगी। ताकि इसके कारण लोग आत्महत्या न करें।