Friday 20 March 2020

कोरोना के कारण प्रभावित क्रिकेट, सिर्फ आइपीएल ही नहीं इन मैचों पर भी गिरी है गाज

दुनिया भर में इस समय कोरोना वायरस का कहर जारी है। आम जन जीवन के साथ-साथ इसका असर खेल की प्रतियोगिताओं पर भी पड़ा है। ओलंपिक के आयोजन को लेकर भी बहस जारी है। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन सिर्फ यही लीग इस वायरस से प्रभावित नहीं हुई है। कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज को भी रद्द करना पड़ा है और अभी यह साफ नहीं है कि कब तक हालात बेहतर होंगे।

कोरोना के कारण प्रभावित क्रिकेट, सिर्फ आइपीएल ही नहीं इन मैचों पर भी गिरी है गाज
Third party image reference
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर टीम का क्रिकेट कैलेंडर प्रभावित हुआ है। छह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज और दो टी-20 लीग अब तक रद्द की जा चुकी हैं। श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका सभी टीमों का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है और हर टीम के खिलाड़ी अपने घर में आराम कर रहे हैं। फिलहाल कोई भी क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं हो रहा।

कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हुई हैं ये क्रिकेट सीरीज
रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी-20 सीरीज
आईपीएल 2020 (15 अप्रैल तक स्थगित)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, वन-डे सीरीज
श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, एकमात्र वन-डे और दूसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, वन-डे सीरीज
पाकिस्तान सुपर लीग 2020 (सेमीफाइनल से कुछ घंटों पहले स्थगित)
जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड (वन-डे और टी-20 सीरीज)
दोस्तों क्रिकेट से जुडी अपडेट प्राप्त करने के लिए सबसक्राइब करें हमारा चैनल।