नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे चैनल में और आपको याद तो पता ही होगा कि आजकल क्रिकेट जगत में अफेयर चलते ही रहते हैं और कभी क्रिकेटर और बॉलीवुड अभिनेत्री का अफेयर चलता है तो कभी क्रिकेटर का क्रिकेटर के साथ अफेयर चलता है । दोस्तों ऐसा ही एक वाक्य आज हम आपके सामने ला रहे हैं जिसमें कि रविंद्र जडेजा करेंगे और साथ ही इंग्लैंड की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर का जिक्र करेंगे ।
Third party image reference
दोस्तों हुआ ऐसा टी20 विश्व कप 2014 में जडेजा सारा टेलर के बीच अफेयर की बातें चलने लगी और ऐसा हुआ इसलिए क्योंकि रविंद्र जडेजा ने सारा टेलर ट्विटर पर मैसेज करके कुत्ता और उसके बाद सारा टेलर ने तुरंत उन्हें ट्वीट करके धन्यवाद भी कह दिया ।
Third party image reference
दोस्तों इसके बाद सारा टेलर ने रविंद्र जडेजा के ट्विटर पर काफी सारे ट्वीट किए और दोनों बिना किसी डर के खुले आम ट्वीट के जरिए बात करने लगे । फिर थोड़ी देर बाद सारा टेलर को शायद यह बात समझ में आ गई कि उनकी चैट को पूरी दुनिया देख रही है तो उन्होंने आखिरी मैसेज यह लिखा कि 10:00 सुबह मेरे को पुल में मिलना ।
Third party image reference
दोस्तों इसके बाद क्या हुआ क्या नहीं हुआ हमें कुछ नहीं पता क्योंकि दोस्तों की सारी बातें उन्होंने अपने मैसेज में की होगी और उसके बाद शायद सुबह के टाइम पर रविंद्र जडेजा उनसे मिल कर आए होंगे और उनके साथ कॉपी बी पी कर आए होंगे ।
Third party image reference
दोस्तों आपको इंग्लैंड की एक खूबसूरत लड़की कैसी लगती है हमें कमेंट में लिखकर जरूर बता दें और शेयर जरूर करें ।