बंगाल क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बंगाल की ममता सरकार के सामने एक बड़ा ऑफर रखा है। सौरव गांगुली ने कोरोना वायरस से जुड़े लोगों के क्वारंटाइन प्रक्रिया के लिए भारत के अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के दरवाजे खोलने का फैसला किया है। गांगुली मोदी द्वारा घोषत लॉक डाउन का जमकर समर्थन करते नजर आये।
Third party image reference
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बंगाल सरकार को कह दिया है कि अगर वह कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम को क्वारंटाइन फैसिलिटी और अस्थायी मेडिकल सुविधाओं के लिए उपयोग करना चाहती है तो कर सकती है।
Third party image reference
आईपीएल के आयोजन पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने पीटीआइ से बात करते हुए कहा, इस वक्त तो मै कुछ भी नहीं कह सकता हूं। हम अब तक वहीं पर हैं जहां हम टूर्नामेंट को स्थगित करने के समय थे। पिछले 10 दिन में तो कुछ भी नहीं बदला है इसलिए मेरे पास तो कोई भी जवाब नहीं है। अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।
Third party image reference
भारत में 530 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जबकि इनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत के ज्यादातर हिस्सों में कुछ जरुरी सुविधाओं को छोड़कर 31 मार्च तक लगभग सभी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. भारत में सभी खेल टूर्नामेंट्स को वायरस फैलने के डर से निलंबित कर दिया गया है.