Monday 2 March 2020

टेस्ट चैम्पियनशिप:7 महीने हुए समाप्त,देखें टॉप-5 बल्लेबाज-गेंदबाज,सूची में इस टीम का दबदबा

पिछले साल अगस्त के महीने से शुरू हुई आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अब तक 7 महीने समाप्त हो चुके हैं. न्यूजीलैंड से 2-0 से हारने के बाद भारतीय टीम अभी भी 360 अंको के साथ सूची में पहले स्थान पर बनी हई है. तो चलिए इसी के तहत हम आपको टूर्नामेंट के टॉप-5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बारे में बताते हैं.

टेस्ट चैम्पियनशिप:7 महीने हुए समाप्त,देखें टॉप-5 बल्लेबाज-गेंदबाज,सूची में इस टीम का दबदबा
ICC
पहले देखिये टॉप-5 बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने अब तक इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाया है. लाबुशेन अब तक 9 मैचों की 15 पारियों 83.26 की औसत से 1249 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं. जबकि 215 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर है.

Copyright Holder: Desi View
वहीं स्टीव स्मिथ 1028 रनों के साथ तीसरे, एक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर 881 रन बनाकर तीसरे, भारत के मयंक अग्रवाल 779 रनों के साथ चौथे और अंत में इंग्लिश हरफनमौला बेन स्टोक्स 759 रन बनाकर पांचवे स्थान पर हैं.

Copyright Holder: Desi View
अब देखिये टॉप-5 गेंदबाज
गेंदबाजी में भी काफी लम्बे समय से ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. कमिंस अब तक 10 मुकाबलों की 20 पारियों में 2.67 के इकॉनमी रेट से 49 विकेट चटका चुके हैं. 28 रन देकर 5 विकेट उनका एक पारी में सबसे अच्छा प्रदर्शन है.

Copyright Holder: Desi View
वहीं ऑस्ट्रेलिया स्पिनर नाथन लियोन 47 विकेट लेकर दूसरे, 37 विकेटों के साथ इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे, 36 विकेट चटकाकर भारत के मोहम्मद शमी चौथे और अंत में कीवी गेंदबाज टिम साउथी 33 विकेटों के साथ पांचवे स्थान पर हैं.

Copyright Holder: Desi View
नोट : ये आंकड़े 2 मार्च 2020 तक के हैं.