Friday 20 March 2020

ये 5 भारतीय बल्लेबाज बैट पर स्टीकर लगाने के लेते हैं करोड़ों रुपए! जाने कौन कितना लेता है


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल चैनल पर दोस्तों किसी भी बल्लेबाज़ के लिए उनका बल्ला ही उनके लिए सब कुछ होता हैं. उनके बल्लों के कुछ हिस्सों में अगर छोटा सा भी स्टीकर लगाना हो तो उसके इनको करोड़ों रूपए मिलते हैं. जिसे सुन कर आप भी दंग रह जायेंगे. 

ये 5 भारतीय बल्लेबाज बैट पर स्टीकर लगाने के लेते हैं करोड़ों रुपए! जाने कौन कितना लेता है
Third party image reference
ज्यादातर बड़े बड़े क्रिकेटर नामी कंपनियों के प्रचार में जुड़े हुए होते हैं, भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली, रोहित शर्मा व एमएस धोनी भी विज्ञापनों के जरिए करोड़ो की कमाई कर लेते हैं।
1. विराट कोहली

Third party image reference
कोहली को उनके बल्ले पर लगे MRF के स्टिकर की एवज में कंपनी से मोटी रकम मिलती है। 8 साल की डील के तहत विराट को बल्ले पर MRF के स्टिकर के बदले कंपनी से 100 करोड़ रुपये मिलते हैं।
2. महेंद्र सिंह धोनी

Third party image reference
एमएस धोनी अपने बल्ले पर ऑस्ट्रेलिया की कंपनी 'स्पार्टन स्पोर्ट्स' का स्टिकर लगाते हैं। इस स्टिकर के जरिये विज्ञापन करने के लिए धोनी को हर साल 5.8 करोड़ रुपए मिलते हैं।
3. रोहित शर्मा

Third party image reference
भारतीय टीम की दूसरी विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा भी अपने बल्ले पर ऐड करने के साल के 3 करोड़ों कर लेते हैं वह सिएट टायर का ऐड करते हैं।
4. सुरेश रैना

Third party image reference
 सुरेश रैना फिलहाल तो भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं लेकिन पर भारतीय टीम पर रहते थे पर स्टीकर लगाने के 1 साल की 3 करोड रुपए लेते थे सुरेश रैना टायर कंपनी सिएट का एड्रेस बल्ले पर करते थे
5. शिखर धवन 

Third party image reference
शिखर धवन भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं एमआरएफ टायर कंपनी का ऐड करते हैं और इसके लिए मैं हर साल ₹3करोड़ का चार्ज करते हैं।