Wednesday 11 March 2020

साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की विराट से हुई थी झड़प, कह दिया था 'पार्ट टाइम' कप्तान


नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा है कि कैसे साल 2018-19 में उनके और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच झड़प हुई थी. पेन ने कहा कि विराट स्लेज करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे थे जहां उन्होंने पेन को 'पार्ट टाइम' कप्तान कह दिया था. ऐसे में पेन ने भी विराट के लिए जिस शब्द का इस्तेमाल किया वो था, 'आप सबसे महान खिलाड़ी हैं.'

'द टेस्ट' डॉक्यूमेंट्री पर बात करते हुए पेन ने कहा कि पर्थ टेस्ट के दौरान उनके और विराट के बीच थोड़ी बहुथ झड़प हो गई थी जहां अंत में भारत ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात दे दी थी.
पेन ने कहा, '' मैं बैठकर मैच देख रहा था और विराट ने हमारे कुछ खिलाड़ियों को आउट किया और हमारी तरफ देखा. इस दौरान हमारा प्लान यही था कि जब हम बल्लेबाजी करें तो हम विराट से बात न करें. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो टीम इंडिया की कोशिश थी कि वो हमसे कुछ बुलवा लें. ऐसे में मुझसे रहा नहीं गया और मैंने सोचा कि आपको अपने और अपनी टीम के लिए खड़ा होना पड़ता है. और यही मौका था जब मैंने उन्हें बताया कि हम भी यहां मैच में लड़ने और जीतने आए हैं.''

बता दें कि साल के अंत में हुए टेस्ट सीरीज में पेन और विराट आमने सामने आ गए थे जहां दोनों के बीच झड़प भी देखने को मिली थी. इसी पर पेन ने अब खुलासा किया है कि, विराट बार बार उन्हें तंग करने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान मैं इससे उलट उन्हें ये बोलता रहा कि आप सबसे महान खिलाड़ी हैं.

पेन ने कहा कि, ''आप विराट के साथ लड़ाई नहीं कर सकते क्योंकि उस दौरान वो वही चाहते थे. मैं बस उन्हें छेड़ रहा था और ऐसे में मैंने देखा भी उनमें इससे क्या बदलाव आया था.''

विराट कोहली ने पर्थ के पहले इनिंग्स में जहां शतक जड़ा था तो वहीं दूसरे इनिंग्स में वो जल्द ही पवेलियन लौट गए थे.