Tuesday 17 March 2020

टी-20 विश्वकप से पहले कोहली को खोजना होगा इन 4 परेशानियों का हल, नंबर 1 सबसे बड़ी परेशानी

टी-20 विश्वकप से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने ये 4 बड़ी समस्या खड़ी हो गई है I
नंबर 1

टी-20 विश्वकप से पहले कोहली को खोजना होगा इन 4 परेशानियों का हल, नंबर 1 सबसे बड़ी परेशानी
google
भारतीय टीम के पास मौजूदा समय में 2 बेहतरीन विकेटकीपर मौजूदा हैं| अब ये देखना दिलचस्प होगा की टी-20 विश्वकप में केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसे विकेटकीपिंग का मौका मिलता है I
नंबर 2

google
कुलदीप यादव और चहल दोनों ही कलाई के बेहतरीन स्पिनर माने जाते हैं, ऐसे में दोनों में से किस को प्लेइंग इलेवन में चुना जायेगा, ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा I
नंबर 3

google
टी20 विश्व कप के लिए भारत के पास रोहित, धवन और केएल राहुल के रूप में तीन ओपनर मौजूद है I ऐसे में इस टूर्नामेंट में किस जोड़ी को ओपनिंग का मौका दिया जाए, कोहली के सामने ये एक बड़ी समस्या होगी I
नंबर 4

google
मनीष पांडे का टी-20 क्रिकेट में अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है, वहीं श्रेयस अय्यर भी अपने खेल से सबको प्रभावित करने में सफल रहे है I ऐसे में कोहली की सबसे बड़ी समस्या अय्यर और मनीष में से किसी एक बल्लेबाज का चुनाव करना है I