Wednesday 4 March 2020

12 गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची, कौनसा अर्धशतक रहा सबसे तूफानी

क्रिकेट एक बेहद रोमांचक खेल है| क्रिकेट में कई बल्लेबाज होते हैं जो एसी पारी खेल जाते हैं जो लोगों के मन में सदियों तक रह जाती है| उनकी पारी की लोग मिशाल देते हैं| आज में आपको ऐसी ही 3 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहा हूँ जिन्होंने सिर्फ 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों से दर्ज करा लिया|
1. युवराज सिंह ( इंटरनेशनल क्रिकेट)

12 गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची, कौनसा अर्धशतक रहा सबसे तूफानी
Copyright Holder: RSports
यह कारनामा इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ एक खिलाड़ी कर पाया है| वो और कोई नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह हैं| उन्होंने टी-20 विश्वकप 2007 में सिर्फ 12 गेंद खेलकर अर्धशतक लगाया था|
2. क्रिस गेल (बिग बैश लीग)

Copyright Holder: RSports
क्रिस गेल जैसा तूफानी और निडर बल्लेबाज न ही क्रिकेट इतिहास में हुआ न ही है और शायद कभी नहीं होगा| उन्होंने बिग बैश लीग के दौरान 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था|
3. मोहम्मद शहजाद ( टी-10 लीग )

Copyright Holder: RSports
मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान के विष्फोटक बल्लेबाज हैं| इस बल्लेबाज ने टी-10 क्रिकेट लीग के एक मैच में सिर्फ 12 गेंद खेलकर अर्धशतक लगाया|