Tuesday 18 February 2020

एशिया XI vs वर्ल्ड XI : 18 मार्च को शाम 6:00 बजे से पहला मैच, देखे दोनों की संभावित टीम

18 मार्च को शाम 6:00 बजे से एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा, ऐसे में आज हम आपको इस मैच की एशिया XI और वर्ल्ड XI की संभावित टीम के बारे में बता रहे है।

एशिया XI vs वर्ल्ड XI : 18 मार्च को शाम 6:00 बजे से पहला मैच, देखे दोनों की संभावित टीम
Copyright Holder: Adr-Sport
बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने बताया है, कि एशिया इलेवन में भारतीय टीम की तरफ से 5 खिलाड़ी हिस्सा बनेंगे। ऐसे में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और सुरेश रैना संभावित हिस्सा ले सकते है। तो वही विराट कोहली और अन्य भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के अंतिम मैच का हिस्सा हो सकते है।

Copyright Holder: Adr-Sport
दोस्तों सूत्रों कि माने, तो पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा नहीं लेँगे। तो वही भारतीय टीम के साथ एशिया इलेवन टीम में बांग्लादेश टीम, श्रीलंका टीम और अफगानिस्तान टीम हिस्सा लेगी|

Copyright Holder: Adr-Sport
एशिया XI की संभावित टीम ;

Copyright Holder: Adr-Sport
रोहित शर्मा, कुशल परेरा, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सुरेश रैना, मोहम्मद नबी, राशिद खान, लिटोन दास, मशरफे मुर्तजा और मुस्तफ़िज़ूर रहमान ।
वर्ल्ड XI की संभावित टीम :

Copyright Holder: Adr-Sport
डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, किरॉन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, बेन स्टोक्स, जिमी नीशम, इमरान ताहिर, कगिसो रबाडा, मिचेल स्टार्क और ट्रेंट बोल्ट।
दोस्तों, कमेंट में बताये अनुसार, इस सीरीज का पहला मैच कौन सी टीम जीत सकती है, और मेरे चैनल को फॉलो करे ।