Saturday 8 February 2020

IND vs NZ: ये 3 गलतियां पड़ गई भारतीय टीम को भारी नहीं तो सीरीज में कर लेते 1-1 की बराबरी

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 274 रन का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य के जवाब में भारत की पूरी टीम 251 रन के स्कोर पर सिमट गई I
इस तरह न्यूज़ीलैंड ने इस मैच को 22 रन से जीत कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत की टीम जीत हासिल कर सकती थी, लेकिन कुछ गलतियां टीम पर भारी पड़ गई।
नंबर-1
भारत की ओपनिंग जोड़ी इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत दिलाने में असफल रही। पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल दोनों ही इस मैच में लंबी पारी नहीं खेल पाए।
नंबर 2
नवदीप सैनी जब 45 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय भारत की जीत लगभग तय लग रही थी I लेकिन ख़राब शॉट खेलकर उन्होंने अपना विकेट गँवा दिया, जिसके बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई I
नंबर 3
जब जडेजा और चहल के बीच दसवें विकेट के लिए साझेदारी चल रही थी, तब जडेजा ने चहल को कई बार स्ट्राइक दी। चहल ने इस दौरान 12 गेंद खेली, लेकिन अगर इनमें से अधिकतर गेंद जडेजा खेलते, तो भारत जीत की स्थिति में आ सकता था I
दोस्तों आपकी राय हमें कमेंट कर के जरुर बताये I अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें I