बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने रिलेशन को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं, सलमान खान का नाम अब तक कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, जिनमें से कुछ अब बॉलीवुड का हिस्सा नहीं है और कुछ आज भी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आती है। खैर इस लेख में हम सिर्फ एक लड़की के बारे में बताएँगे जो सलमान खान का पहला प्यार थी।
Third party image reference
ये थी सलमान की पहली GF
जसीम खान ने सलमान की बायोग्राफी 'बीइंग सलमान' में उनके पहले प्यार का जिक्र किया है, ख़बरों के अनुसार सलमान खान की पहली GF ब्लैक एंड वाइट ज़माने के सुपरस्टार अशोक कुमार की नातिन शाहीन जाफरी थी। यह प्रेम कहानी उस दौर की है, जब सलमान फिल्म स्टार नहीं बने थे और मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में सेकंड ईयर के स्टूडेंट थे।
Third party image reference
पहली बार इस लड़की के प्यार में दीवाने हुए थे सलमान खान
बता दें कि उन दिनों सलमान खान की लाल रंग की सपोर्ट कार अक्सर शाहीन के कॉलेज के बाहर खड़ी देखी जाती थी, सलमान तब 19 साल के थे जब उन्हें शाहीन से प्यार हो गया था। शाहीन ही वह लड़की है जिसके प्यार में पहली बार सलमान खान दीवाने हुए थे।