Wednesday 5 February 2020

विराट कोहली ने वनडे कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गांगुली को पीछे छोड़ा


नई दिल्ली, जेएनएन। Virat Kohli new record: टीम इंडिया के बल्लेबाजों की मेहनत पर मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में पानी फेर दिया और मेहमान टीम को चार विकेट से शिकस्त मिली। बेशक टीम इंडिया को इस मैच में हार मिली, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी इस मैच में टीम के लिए 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और स्कोर को 347 तक पहुंचाने में मदद की। हालांकि इस विशाल स्कोर के बाद भी टीम इंडिया को मैच में हार मिली, लेकिन विराट के नाम पर एक नई सफलता जरूर दर्ज हो गई।
विराट ने गांगुली को पीछे छोड़ा
विराट कोहली अब अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय वनडे कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से आगे निकल गए हैं। विराट कोहली ने वनडे कप्तान के तौर पर अब तक खेले 87 मैचों की 83 पारियों में कुल 5123 रन बना लिए हैं। वहीं सौरव गांगुली ने वनडे कप्तान के तौर पर 142 पारियों में 5082 रन बनाए थे। भारतीय वनडे कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज MS Dhoni हैं जिन्होंने 172 पारियों में 6641 रन बनाए थे। यानी विराट कोहली वनडे कप्तान के तौर पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। विराट से आगे अब धौनी और मो. अजहरुद्दीन ही हैं।
रिकी पोंटिंग हैं नंबर एक पर
विश्व क्रिकेट में वनडे कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम पर है। पोंटिं ने कप्तान के तौर पर वनडे क्रिकेट में कुल 8497 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग दूसरे स्थान पर हैं और उनके नाम पर कुल 6295 रन दर्ज है। इस मामले में तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धौनी हैं।
कप्तान के रूप में सर्वाधिक वनडे रन
रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया, 230, 8497
महेंद्र सिंह धौनी, भारत, 200, 6641
स्टीफन फ्लेमिंग, न्यूजीलैंड, 218, 6295
अर्जुन रणतुंगा, श्रीलंका, 193 मैच, 5608 रन
ग्रीम स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका, 150 मैच, 5416 रन
मुहम्मद अजहरुद्दीन, भारत, 174 मैच, 5239 रन
सौरव गांगुली, भारत, 148 मैच, 5082 रन
विराट कोहली, भारत, 87 मैच, 5123 रन
एबी डिविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका, 103 मैच, 4796 रन
एलन बॉर्डर, ऑस्ट्रेलिया, 178 मैच, 4439 रन