Wednesday 12 February 2020

भारत की हार से निराश शोएब अख्तर, इन खिलाड़ियों पर उठाए सवाल


भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज में करारी हार मिली है। 3 मैचों की वनडे सीरीज में कीवी टीम ने सभी मैचों को अपने नाम कर लिया। पहले मैच में भारतीय टीम को 347 रन बनान के बाद भी हार मिली थी। दूसरे मैच में भारतीय टीम 274 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी। तीसरे मैच में 296 रन बनाने के बाद भी भारत हार गया। न्यूजीलैंड ने 17 गेंद बाकि रहते मैच को जीत लिया।
शोएब अख्तर ने दिया बयान
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत की करारी हार पर बयान दिया है। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला औऱ रन भी पड़े। उनके खिलाफ रन बनने से शोएब अख्तर निराश हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा
'सभी को लग रहा था कि भारत आराम से जीत जाएगा। चहल और बुमराह के अलावा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बुमराह को जैसे मार पड़ी वह देखकर अच्छा नहीं लगा। वह लय में गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। क्या वह जल्दी वापस नहीं आ गए। वह दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाज हैं।'
मार्टिन गप्टिल की तारीफ की
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की। तीनों मैचों में उन्होंने टीम को शुरुआत दी। अंतिम मैच में उनके बल्ले से 46 गेंदों पर 66 रनों की पारी निकली। अख्तर ने उनके बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा
'मार्टिन गप्टिल विश्व कप के बाद से कुछ खास नहीं कर पाए थे। वह वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने मेरे खिलाफ विश्व कप में छक्के भी मारे थे। वह लगातार अच्छी शॉट खेल रहे हैं। वह सामने शॉट खेलते हैं, अच्छा पुल करते हैं।'
सलामी बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन सीरीज का हिस्सा नहीं थे। पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की। तीनों मैचों में ये बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने इस बारे में कहा
'रोहित शर्मा और शिखर धवन नहीं थे और भारत शॉ और मयंक के साथ उतरे। केएल राहुल सलामी बल्लेबाज को रूप में ट्राई किए जा सकते थे। शॉ और मयंक अच्छे हैं लेकिन अनुभव नहीं है। रोहित क्रिकेट को अच्छा समझते हैं। उन्हें पता है कि कब कैसा क्रिकेट खेलना है।'