Monday 27 January 2020

टेस्ट,वनडे और T20 में नाबाद रहते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी, देखें टॉप 10 सूची

आजकल क्रिकेट प्रेमी इस खेल में बल्लेबाजी को लेकर काफी रोमांचित रहते है, चाहे वह खुद की टीम का समर्थन कर रहे हो या विपक्षी टीम का, खेल प्रेमियों की चाह यह रहती है की बल्लेबाज अपने बल्ले से जमकर रन बनाये।

विश्व क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज है, जिन्होंने लंबी पारियां खेली है तथा सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन अपनी पारी के दौरान उन्होंने भी अपना विकेट गंवाया है, आज हम टेस्ट वनडे और टी20 में टॉप 10 ऐसे बल्लेबाजो के बारे में जानेंगे जिन्होंने नाबाद रहते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

नाबाद रहते हुए टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज (टॉप 10) :-

Copyright Holder: CRIC CLAVER CRICKET
नाबाद रहते हुए टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विंडीज़ के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम है, उन्होंने 2004 में 778 मिनट बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 400 रन बनाये थे


Third party image reference
सूची में दूसरे स्थान पर सर गैरी सोबर्स है। उन्होंने नाबाद 365 रन की पारी खेली थी। तीसरे स्थान पर वैली हमोंड ( 356*) चौथे स्थान पर मार्क टेलर (334*) एवं पांचवें स्थान पर माइकल क्लार्क ( 329*) है।

वनडे में नाबाद रहते हुए टॉप 10 बड़ी पारियां

Copyright Holder: CRIC CLAVER CRICKET
नाबाद रहते हुए वनडे में सबसे बड़ी पारी कीवी विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने खेली थी। उन्होंने विंडीज के खिलाफ 2015 में 164 गेंदे खेलकर नाबाद रहते हुए 237 रन की पारी खेली थी।


Third party image reference
पाकिस्तानी विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान ने इसी साल साल ज़िमबाब्वे के खिलाफ नाबाद रहते हुए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली थी, उन्होंने 210 रन बनाये थे। तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा (208*), चौथे स्थान पर सचिन तेंदुलकर (200*) तथा पांचवें नम्बर पर ज़िम्बाम्ब्वे के चार्ल्स कोवेंट्री (194*) है।

टी20 में नाबाद रहते हुए सबसे बड़ी पारी :-

Copyright Holder: CRIC CLAVER CRICKET
ऑस्ट्रेलियाई तूफ़ानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 में नाबाद रहते सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 65 गेंदो में नाबाद 145 रन जड़े थे। इनके बाद दूसरे स्थान पर कैरिबियाई बल्लेबाज एविन लुइस है, उन्होंने भारत के खिलाफ नाबाद 125 रन बनाये थे।


Third party image reference

तीसरे स्थान पर कंगारू बल्लेबाज शेन वॉट्सन है, उन्होंने नाबाद 124 रन की पारी भारत के खिलाफ खेली थी। चौथे स्थान पर मोहम्मद शहजाद ( 118*) एवं पांचवें स्थान पर रिचर्ड लेवी (117*) रन है।