Tuesday 28 January 2020

कान में कीड़ा घुसने पर फौरन करें ये काम, झट से निकल जाएगा बाहर

देश में मानसून दस्तक देने वाला है, मतलब बारिश का मौसम शुरु हो जाएगा. बरसात के इस मौसम में कान में कोई कीट पतंगा, या कीड़ा घुस जाना आम समस्या होती है. जो हम जीवन में अपने साथ कई बार होते हुए देखते हैं. बरसात के मौसम में कान में कोई कीड़ा घुसने से दर्द होता है और खुजली चलने लगती है. ऐसा होने पर कई बार डॉक्टर के पास भी जाना पड़ता है. इसलिए आज हम आपको कान में घुसे कीड़े को आसानी से बाहर निकालने का घरेलू उपाय बताएंगे. कान में कोई भी कीड़ा घुस जाने पर अपनाएं यह आसान घरेलू उपाय, कीड़ा तुरंत बाहर निकल जाएगा.
कान में घुसे कीड़े को आसानी से बाहर निकालने के लिए हमें सेंधा नमक और थोड़ी मात्रा में पानी की जरूरत पड़ेगी. जो आसानी से मिलने वाली चीजे हैं.
नुस्खा बनाने और इस्तेमाल की विधि
अगर आपके कान में कीड़ा घुस गया है तो सेंधा नमक और पानी को अच्छी तरह आपस में मिलाकर कान में डाल ले. और कुछ मिनट तक रखें. कुछ समय बाद कान में घुसा कीड़ा अपने आप बाहर आ जाएगा.
लेकिन इस बात का ख्याल रखिएगा कि यह उपाय बच्चों पर ना करें.