Tuesday 28 January 2020

याददाश्त बढाकर दिमाग को कम्प्यूटर की तरह तेज करने के सबसे आसान घरेलू उपाय

अक्सर आप कुछ चिज रखकर भुल जाते है या आपको कभी कभार कोई बात याद नही रहती है तो यह सिर्फ याददाश्त कमजोर का नतीजा है अगर आप चाहे तो दिमागी कसरत कर के याददाश्त को बढा सकते है ओर आपका दिमाग भी कम्प्यूटर की तरह तेज हो जायेगा आपको पता है एक मजबूत याददाश्त किसी भी इन्सान के लिये कितनी उपयोगी है
imageimagecredit: third party image reference
दिमाग हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिसा है यह बात सभी जानते ही है लेकिन अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको पता टाॅपर बनने मे सबसे महत्वपूर्ण योगदान याददाश्त का होता है अब चलिये बात करते याददाश्त बढाने के घरेलू उपायों के बारे मे
imageimagecredit: third party image reference
दिमाग को तेज बनाने के लिये टिप्स
1. बादाम खाये - बादाम हमारे दिमाग को ठण्डा रखने मे महत्वपूर्ण योगदान देती है हर रोज रात लगभग 5-10 बादाम ठण्डे पानी मे भिगोकर रखे ओर सुबह उठते ही छिलके उतारकर उनका सेवन करे
2. दिमागी कसरत - दिमाग व याददाश्त को मजबूत बनाने के लिये दिमागी कसरत करना अतिआवश्यक है दिमागी कसरत करने के लिये आप गणित के सावलो का हल करने कि कोशिश करे ओर पहेलियाँ भी सुलझाये
3. भरपूर निन्द ले - हर व्यक्ति को लगभग 6-8 घन्टे निन्द लेनी चाहिए दिमाग को स्वास्थ्य बनाये रखने के लिये भरपूर निन्द लेना आवश्यक है
4. टेन्शन दुर रखे - टेन्शन दिमाग को खोखला बना देती है अगर आप बिना वजह की टेन्शन दिमाग मे लेते है तो उससे दुर रहने की पुरी कोशिश करे
5. बातचीत करे - अगर आप ज्यादा समय अकेले बिताते है या पुरा समय पढाई ओर किसी काम मे बिता देते है तो आपको कुछ समय निकालकर लोगो से बातचीत करनी चाहिए यह आपके दिमाग को चिन्ता मुक्त बनाता है साथ ही आपका दिमाग पुरी तरह खुला रहता है
imageimagecredit: third party image reference
दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी नीचे कमेट बॉक्स मै अपनी राय जरुर दे ओर पोस्ट को लाईक जरुर करना अगर आपको और मजेदार पोस्ट पढने है तो हमे फोलो जरुर करे धन्यवाद