Friday 24 January 2020

सोते समय मुंह से लार निकलना कहीं कोई बीमारी तो नही ? जानिए छुटकारा पाने के उपाय


Third party image reference
सोते समय इसलिए निकलती है लार
बहुत से लोगों में नाक से संबंधित एलर्जी और कुछ खाने पीने की चीजों से होने वाली एलर्जी के चलते अधिक लार का निर्माण होता है, जिस वजह से लार बहती है, शरीर में लार बनाने वाले अलग से ग्लैंड्स होते हैं, जो सोते समय अधिक लार का निर्माण करते हैं, कई लोगों में एसिडिटी के कारन भी लार निकलने लगती है।

Third party image reference
इसके अलावा कई बार टॉन्सिल्स में सूजन आने से गले का रास्ता छोटा हो जाता है, जिससे लार गले से नीचे नही जा पाती है और मुंह से बहने लगती है, कुल मिलाकर यह सिर्फ एक समस्या है कोई गम्भीर बीमारी नही, इसलिए कुछ घरेलू तरीकों से इससे छुटकारा पाया जा सकता है।

Third party image reference
छुटकारा पाने के उपाय
1- दो से तीन तुलसी की पत्तियांचबाकर पानी लें, ऐसा हर रोज 2-3 बार करें, लार बहने की समस्या दूर हो जाएगी।
2- फिटकरी को पानी मिलाकर उस पानी से कुल्ला करने से भी ये प्रॉब्लम दूर हो जाती है।
3- दिन में एक या दो बार दालचीनी की चाय पीने लार बहने की समस्या खत्म हो जाती है।

Third party image reference
4- खाना खाने के तुरंत बाद एक चम्मच आंवला पाउडर खाकर पानी पीने से सोते समय लार बहने की समस्या दूर हो जाती है।