Monday 27 January 2020

वनडे मे बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन और तेजी से 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, रोहित है यहां पर

दोस्तों अभी वनडे मैचों में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा, शिखर धवन और के एल राहुल बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे है, तो चलिए जानते है, वनडे मे बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे तेजी से 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाजो के बारे में -
1. बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन -

Copyright Holder: freshjankari
वनडे मे बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर हैं, तेंडुलकर ने 340 इनिंग में ओपनिंग करते हुए 15310 रन बनाए थे, दूसरे स्थान पर सौरव गांगुली है, गांगुली ने 236 इनिंग में ओपनिंग करते हुए 9146 रन बनाए थे, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने 175 इनिंग मे ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 8083 रन बना लिए है और चौथे स्थान पर है, रोहित शर्मा ने सिर्फ 137 इनिंग मे ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 7148 रन बना लिए है, रोहित शर्मा ने अभी हाल ही मे वनडे मे बतौर ओपनर 7000 रन पूरे किए है।
2. बतौर ओपनर सबसे तेजी से 7000 रन -

Third party image reference
वनडे मे बतौर ओपनर सबसे तेजी से 7000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए है रोहित शर्मा, शर्मा ने सिर्फ 137 इनिंग मे 7000 रन बना लिए है, दूसरे स्थान पर हाशिम अमला है, अमला ने 147 इनिंग मे बतौर ओपनर 7000 रन बनाए थे, तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर सचिन तेंडुलकर, तिलकरत्ने दिलशान और सौरव गांगुली है, तेंडुलकर ने 160 इनिंग, दिलशान ने 165 इनिंग और गांगुली ने 168 इनिंग मे बतौर ओपनर 7000 रन पूरे किए थे, इस रिकॉर्ड के बारे मे आपके क्या राय है आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

Copyright Holder: freshjankari
जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक, कमेंट और शेयर जरूर करे, धन्यवाद दोस्तों।