Friday 31 January 2020

न्यूजीलैंड के लिए बहुत ही अनलकी हैं गेंदबाज टिम साउदी, लगातार टीम को हराए हैं 5 मैच


नई दिल्ली, जेएनएन। Tim Southee in Super Over: न्यूजीलैंड की टीम को तीसरे मैच के सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, जब सीरीज के चौथे मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने थी तो किसी को भी अंदाजा नहीं था कि लगातार दो मैच टाई होंगे जिसका नतीजा सुपर ओवर में निकलेगा। सीरीज जहां 2-2 से बराबर होनी थी। वहीं, न्यूजीलैंड के एक अनलकी गेंदबाज की बदौलत सीरीज 4-0 से भारत के नाम हो गई।
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की टीम का रिकॉर्ड काफी खराब है। यहां तक कि वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में भी सुपर ओवर कीवी टीम ने खेला था, जिसमें स्कोर बराबर हुआ था। उस मैच में टीम को बाउंड्री काउंट के आधार पर हार मिली थी। वहीं, न्यूजीलैंड ने अब तक 7 बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच टाई कराया है, जबकि सिर्फ एक बार सुपर ओवर में टीम को जीत मिली है।
हैरान करने वाली बात ये है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2010 के बाद से न्यूजीलैंड ने कुल 6 सुपर ओवर खेले हैं। इन सभी 6 मैचों में सुपर ओवर कीवी टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने फेंका है। टिम साउदी ने सिर्फ साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च के मैदान पर टीम को सुपर ओवर में जीत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद से न्यूजीलैंड ने उनकी सुपर ओवर की गेंदबाजी में सभी मुकाबले हारे हैं।
Tim Southee in Super Overs (T20I)
6 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्राइस्टचर्च 2010 (Won)
13 रन बनाम श्रीलंका, पल्लेकेल 2012 (Lost)
19 रन बनाम वेस्टइंडीज, पल्लेकेल 2012 (Lost)
17 रन बनाम इंग्लैंड, ऑकलैंड 2019 (Lost)
20 रन बनाम भारत, हैमिल्टन 2020 (Lost
16 रन बनाम भारत, वेलिंग्टन 2020 (lost)
New Zealand in Super Overs:
T20I बनाम वेस्टइंडीज Auckland 2008 (Lost)
T20I बनाम ऑस्ट्रेलिया Christchurch 2010 (Won)
T20I बनाम श्रीलंका Pallekele 2012 (Lost)
T20I बनाम वेस्टइंडीज Pallekele 2012 (Lost)
ODI बनाम इंग्लैंड Lord's 2019 (Lost)
T20I बनाम इंग्लैंड Auckland 2019 (Lost)
T20I बनाम भारत Hamilton 2020 (Lost)
T20I बनाम भारत Wellington 2020 (lost)