Third party image reference
आदिवासी इस मुर्गे को कालीमासी के नाम से जानते है।
कड़कनाथ मुर्गे की खासियत
1.इसमें प्रोटीन का मात्रा बहुत होता है।
2.अन्य मुर्गो की तुलना करे तो इसमे वसा की मात्रा ना के बराबर होता है।
3.इसमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बिल्कुल कम होता है। जिसके वजह से डायबिटीज एवं ह्रदय रोगो के लिए रामबाण की तरह काम करता है।
Third party image reference
4.इस मुर्गे में अमीनो एसिड का स्तर ज्यादा होता है।
कीमत
इसकी अपनी गुण के वजह से इसका एक अण्डा 40 से 50 रुपये में लगभग मिलता है, और मुर्गे की बात करे तो इसका क़ीमत लगभग 900 से 1200 तक मिलता है।
Third party image reference
कहाँ पाया जाता है
यह मुर्गा झारखण्ड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में पाया जाता है।