Monday 20 January 2020

टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-4 बल्लेबाज


इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया. सीरीज के इस तीसरे टेस्ट मैच को इंग्लैंड की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत लिया और चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज ने एक शानदार रिकॉर्ड भी बनाया है.
केशव महाराज ने जो रूट के ओवर में जड़े 28 रन
इस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज ने एक शानदार रिकॉर्ड भी बनाया है. दरअसल, उन्होंने जो रूट के एक ही ओवर में कुल 28 रन जड़ दिए थे.
वह टेस्ट क्रिकेट के किसी एक ओवर में 28 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले ब्रायन लारा और जॉर्ज बेली टेस्ट क्रिकेट के किसी एक ओवर में 28 रन बनाने का करनामा कर चुके हैं.
ब्रायन लारा ने यह करनामा साल 2003 में रॉबिन पीटरसन के ओवर में किया था. वहीं जॉर्ज बेली ने यह कारनामा जेम्स एंडरसन के ओवर में किया था.
4 चौके और 2 छक्के लगाए केशव महाराज ने
केशव महाराज ने जो रूट की पहली गेंद पर चौका जड़ा था, उसके बाद अगली 2 गेंदों पर भी उन्होंने चौका हासिल किया था. फिर अगली 2 गेंद पर उन्होंने 2 बड़े छक्के लगा दिए थे और अंतिम गेंद पर चौका लगाया. कुल 28 रन उन्होंने बटोरे, हालांकि अपनी 71 रन की पारी के बावजूद वह साउथ अफ्रीका टीम को पारी की हार से बचा नहीं पाए हैं.
इस मैच का टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 499 रन का एक बड़ा स्कोर बनाकर घोषित की थी. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 209 रन और दूसरी पारी में 237 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी.
टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज :
28 रन : ब्रायन लारा (466444) बनाम रॉबिन पीटरसन, जोहानसबर्ग 2003/04
28 रन : जॉर्ज बेली (462466) बनाम जेम्स एंडरसन पर्थ 2013/14
28 रन : केशव महाराज (444664) बनाम जे रूट, पोर्ट एलिजाबेथ 2019/20
27 रन : शाहिद अफरीदी (666621) बनाम हरभजन सिंह, लाहौर 2005/06