Monday 20 January 2020

भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड: टी20 में कौन किसका बॉस? देखें आंकड़े और संभावित टीम


भारतीय टीम 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के साथ सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा। अगर पिछले आंकड़ों पर गौर किया जाये तो अब तक कीवियों की टीम भारत पर भारी पड़ी है। आज इस लेख में हम दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करेंगे और देखेंगे कि किसकी टीम ज्यादा खतरनाक हो सकती है।
विश्व कप में न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को देखते हुए उसे कम आंकना पूरी तरह से गलत होगा। टीम एक पास केन विलियमसन, कॉलिन मुनरो और रॉस टेलर जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भी कमी नहीं है।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
केन विलियमसन (कप्तान), कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम ब्रूस, मार्टिन गप्टिल, टिम सेफेर्ट, टिम साउथी, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, हमिश बेननेट और ब्लेयर टिकनेर।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।