Monday 20 January 2020

17 साल के पथिराना ने तोड़ा अख्तर का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, फेंकी 175 Km/h की रफ्तार से गेंद!


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
श्रीलंका क्रिकेट टीम को नया 'लसिथ मलिंगा' मिल गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मथीशा पथिराना की। पथिराना वही गेंदबाज हैं, जिनका वीडियो तीन-चार महीने पहले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। मगर एक बार पथिराना इस वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, अंडर-19 वर्ल्ड कप में इस 17 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ऐसा कमाल कर दिखाया, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। पथिराना ने रविवार को भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाफ 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी।

हालांकि यह स्पीडोमीटर की गड़बड़ी थी या कोई भूल ये पता नहीं। क्योंकि जब उन्होंने गेंद फेंकी तक टीवी स्क्रीन पर जो स्पीड दिखाई दी वो 175 km/h थी। हालांकि, गेंद वाइड निकली। बता दें कि इस बाबत आईसीसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

पथिराना के इस गेंद का सामना भारत के यशस्वी जायसवाल कर रहे थे। चौथे ओवर की अंतिम गेंद जायसवाल की लेग साइड से निकली जिसे अंपायर से वाइड बताया। अगर ये सच है तो इस 17 वर्षीय तेज गेंदबाज पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

अख्तर के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 161.3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉल फेंकी थी। बता दें कि इस 17 साल के तेज गेंदबाज का एक्शन लसिथ मलिंगा की तरह है। बीते कुछ महीने पहले पथिराना एक ट्रिनिटी कॉलेज के लिए मैच खेल रहे थे, जहां उन्होंने सात रन देकर छह विकेट चटकाए थे।