Thursday 23 January 2020

अपने 14 सालों के टी-20 इतिहास में पहली बार ऐसा करेगी भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम


भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। दोनों टीम को बीच 5 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा। यह मैच ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेला जाएगा। इसी साल टी-20 विश्व कप होने वाला है और इसी वजह से दोनों टीमें सीरीज में नए-नए प्रयोग करते भी दिख सकती है।
पहली बार 5 मैचों की सीरीज
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पहली बार 5 मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेलने वाली है। भारत ने अपना पहला टी-20 मुकाबला 2006 में दक्षिण अफ्रीका में खेला था। करीब 14 साल बाद टीम को 5 मैचों की सीरीज खेलेगी।
अभी तक टीम ने सबसे ज्यादा 3 मैचों की ही द्विपक्षीय सीरीज खेला है। भारतीय महिला टीम कई मौकों पर 5 मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेल चुकी है। भारत ने 2 मैचों की टी-20 भी पहली बार 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था।
टेस्ट और वनडे में कब खेला?
भारत ने 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। टीम ने 1947-48 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार 5 मैचों की सीरीज खेली थी। उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों में जीत मिली थी वही एक मैच ड्रॉ रहा था।
वनडे क्रिकेट की बात करें तो भारत ने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेला था। 1983-84 में टीम को पहली बार 5 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलने का मौका मिला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में उस समय की विश्व विजेता भारत को 5-0 की करारी हार मिली थी।
टी-20 में मिलेगी जीत?
टेस्ट और वनडे में पहले 5 मैचों की सीरीज में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम पहली बार टी-20 में 5 मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इसे अपने नाम करने के लिए भारत को बेहतरीन क्रिकेट खेलना पड़ेगा।
टीम ने न्यूजीलैंड में अभी तक 5 टी-20 मैच खेले हैं और उसे सिर्फ एक ही जीत मिली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले 11 मैचों में भारत को 3 मैचों में जीत वहीं 8 मैचों में हार मिली है। इसी वजह से इस सीरीज को जीतने के लिए शानदार क्रिकेट खेलने की जरुरत है।