Monday, 2 December 2019

Video: 'अरबाज के नाम का गजरा ले लो' सुनते ही गुस्सा हो गईं मलाइका अरोड़ा- ऐसे दिया रिएक्शन

कई फिल्मों में काम कर चुकी मलाइका अरोड़ा (MALAIKA ARORA) ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से लाखों लोगों का दिल जीता है. अपनी तस्वीरों से लेकर अपनी लव लाइफ तक मलाइका चर्चा में रहती हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. अभी ये एक्ट्रेस अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में मलाइका के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वो अनकंफर्टेबल हो गईं.
दरअसल, जिम के बाहर एक औरत गजरा बेच रही थी. वो लगातार गजरा खरीदने के लिए मलाइका से ज़िद करने लगी. कार तक भी पहुंच गई. मलाइका ने बड़े प्यार से कहा कि उन्हें नहीं चाहिए. इस दौरान उस औरत ने मलाइका से कहा- अरबाज जी की तरफ से….ये सुनकर मलाइका के तेवर चढ़ गए. हालांकि उन्होंने कुछ बोला नहीं और वहां से चल दीं.




बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने शादी की खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि अभी वे शादी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे जब भी शादी करेंगे मीडिया को जरूर बताएंगे.