
जी हां, केविन पीटरसन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बच्चे का वीडियो शेयर किया. बच्चा प्लास्टिक की गेंद से बेहद शानदार बल्लेबाजी करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर बच्चे का यह वीडियो इस दिनों काफी वायरल भी हो रहा है.
पीटरसन ने इस वीडियो को विराट कोहली को टैग करते हुए बेहद हल्के फुल्के अंदाज में लिखा, "इस बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल कर लो. क्या तो ऐसा कर सकते हो ?"
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टेस्ट टेस्ट और वनडे क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. टी20 में भी हाल ही में उन्होंने टॉप-10 में वापसी की है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने 183 की औसत से 183 रन बनाए. वो सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.