Monday, 2 December 2019

धर्मेंद्र के फार्महाउस में उगे 'हीरे-जवाहरात', खुशी से शेयर किया VIDEO

83 साल के बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) भले ही इस समय फिल्‍मों से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने फैंस के बीच काफी एक्टिव रहते हैं. फिल्‍मी दुनिया से दूर वह इस समय अपने फार्म हाउस पर अधिक समय गुजारते हैं. वह वहां खेती-किसानी पर भी ध्‍यान दे रहे हैं. उन्‍होंने अब अपने फार्म हाउस का एक नया वीडियो शेयर किया है. इसमें उनके फार्म हाउस में कुछ नए फल उगे हुए दिख रहे हैं. इसको उन्‍होंने हीरे-जवाहरात बताया है. इस वीडियो में खुद धर्मेंद्र भी हैं, जो अपने नए फलों को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.
एक्‍टर धर्मेंद्र ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है. इसमें रंगबिरंगे फल दिख रहे हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने प्‍यारा सा कैप्‍शन भी लिखा है. उन्‍होंने लिखा है, 'किसान के... हीरे जवाहरात... खुशी की... इंतेहा... महसूस कीजिए... रूह सरशर हो जाएगी आपकी...लव यू ऑल.'



इंस्‍टाग्राम पर धर्मेंद्र की ओर से यह वीडियो शेयर करते ही उनके फैंस इसे खूब देख रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 94 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. उनके फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आते हैं.



इससे पहले उन्‍होंने लोनावला का एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वह एक छोटी खुली कार में बैठे थे. इसमें दिखाया गया था कि तेज बारिश हो रही है. पहाड़ों पर से झरना बह रहा है और बारिश का पानी पास की एक झील में जा रहा है. इस वीडियो को भी उनके फैंस ने काफी पसंद किया था. इस वीडियो को अब तक 76 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.