
जी हां, 15 साल के अफगानी खिलाड़ी नूर अहमद लकनवाल को रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में रजस्थान रॉयल्स ने ट्रायल्स के लिए बुलाया था। जहां उन्होंने अपनी लेफ्ट आर्म गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश किया था। आईपीएल टीम के अधिकारी ने इस गेंदबाज के बारे में जानकारी देते हुए माई खेल से कहा, "अहमद एक शानदार चाइनामैन गेंदबाजहैं जिसके चलते कई टीमें आईपीएल नीलामी में उन पर दिलचस्पी दिखा सकती है और उन्होंने हाल के दिनों में अंडर -19 क्रिकेट में प्रभावित किया है, खासकर जब अफगानिस्तान के कोल्ट्स ने भारत का दौरा किया था। वह एक परिपक्व बच्चा है और उम्मीद है कि वो काफी आगे जाएगा।"
गौरतलब है कि चाइनामैन अफगानी गेंदबाज नूर भी इससे पहले आईपीएल नीलामी में खरीदे गए युवा गेंदबाज वरुण चक्रबर्ती और केसी करियप्पा की तरह मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। नूर के फॉर्म की बात करें तो हाल ही में अंडर-19 अफगान टीम से खेलते हुए उन्होंने लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में 5 मैचों की सीरीज में 9 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि अफगानिस्तान की घरेलू क्रिकेट लीग में उन्हें इमर्जिंग प्लेयर चुना गया था।
बता दें कि नूर अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी है जो अगले साल 2020 में अंडर-19 विश्वकप खेलने साउथ अफ्रीका जाएगी। ऐसे में इस अफगानी खिलाड़ी की किस्मत 19 दिसम्बर को होने वाली नीलामी में चमक सकती है।