Friday 13 December 2019

ये हैं IPL 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5, क्या 2020 में भी वार्नर बनेंगे नंबर-1

आज हम आपको अपनी पोस्ट में बताते है 2019 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज। तो चलिए जानते हैं उन विस्फोटक बल्लेबाजों के बारे में।
5. आंद्रे रसेल आईपीएल 2019 में 14 मैचों की 13 पारियों में बल्लेबाजी की। इस दौरान रसेल के बल्ले से 56.66 की शानदार औसत से 510 रन निकले। साथ ही रसल ने 2019 आईपीएल में 04 अर्धशतक भी लगाए।
4. शिखर धवन ने इस आईपीएल 2019 में दिल्ली के लिए खेलते हुए 16 मैचों की 16 पारियों में 34.73 की औसत से 521 रन बनाए और उनके बल्ले से 05 अर्धशतक भी निकले।
3. क्विंटन डी कॉक ने 2019 आईपीएल में 16 मैचों की 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 35.26 की औसत के साथ 529 रन बनाए और साथ हु 04 अर्धशतक भी लगाए।
2. केएल राहुल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते है और 2019 में उन्होंने अपनी टीम पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों की 14 पारियों में 53.90 की औसत के साथ 593 रन बनाए और 01 शतक और 05 अर्धशतक भी लगाए।
1. वार्नर ने आईपीएल 2019 में अपनी टीम हैदराबाद के लिए 12 मैचों की 12 पारियों में 69.20 की शानदार औसत के साथ 692 रन बनाए और इन्होंने इस दौरान 08 अर्धशतक और 01 शतक भी लगाया।
दोस्तों अगर आपको हमारी खबर थोड़ी भी अच्छी लगी तो हमारे इस पोस्ट को लाइक शेयर और कमेंट करें और ऐसे ही खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें धन्यवाद।