Monday, 2 December 2019

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की गोद में दिखा नन्हा बच्चा, Fake Photo हुई वायरल

बॉलीवुड स्टार्स पर फैंस का खास नजर रहती है, यही कारण है कि उनकी कोई भी तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. वहीं इसी सोशल मीडिया पर कई बार इन स्टार्स की फेक फोटोज भी सामने आती हैं. हाल ही में ऐसी ही एक फेक फोटो अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास की सामने आई है (Priyanka Chopra, Nick Jonas Fake Photo). इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा और उनके पति एक न्यूबॉर्न बेबी के साथ दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस फोटो को देखते ही लोग समझ गए कि ये फोटोशॉप की हुई तस्वीर है.दरअसल, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने रविवार यानी 1 दिसंबर को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलीब्रेट की है. इस मौके पर इन दोनों सुपरस्टार्स के फैन क्लब कई तस्वीरें शेयर करते हुए दिख रहे हैं. ऐसे ही एक फैन क्लब ने प्रियंका-निक की एक फोटोशॉप तस्वीर शेयर की. Niyanka#one year anniversary @shayPClove नाम से ट्विटर पर मौजूद इस फैन क्लब ने अपने एकाउंट पर निक और प्रियंका की फोटोशॉप तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे अपने कलेक्शन में प्रियंका और निक की ये तस्वीर मिली'. इस तस्वीर के साथ इस फैन ने #1yearofnickiyanka के साथ दोनों को शादी की सालगिरह विश की.




वहीं इस तस्वीर के कमेंट ने फैन ने माना है कि ये फोटोशॉप तस्वीर है और वो इसे डिलीट करने के बारे में भी सोच रहा था लेकिन फैंस को ये पसंद आई तो उसने इसे हटाया नहीं. ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब्रीटी की फेक फोटो वायरल हो रही है. इससे पहले भी आलिया भट्ट से लेकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण तक कई सेलब्रीटीज की फेक फोटो देखने को मिल चुकी हैं.



बात करें प्रियंका चोपड़ा निक जोनास की तो इन दोनों ने 1 दिसंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई. इस खास मौके पर दोनों ने ही अपनी शादी की खबसूरत और अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन दोनों को चारों तरफ से शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं मिल रही हैं.