Sunday, 1 December 2019

नींद से उठते ही करती है योगा, करोड़पति होने के बाद भी रहती है छोटे घर में!

फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा दास अपनी फिटनेस के कारण हमेश चर्चा में बनी रहती है| सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें आग की तरह वायरल हो जाती है| कुछ दिनों पहले श्रद्धा बंगाली फिल्म पैंथर में नजर आई थी| बीते अगस्त के महीने में ये फिल्म रिलीज़ हुई है, इस फिल्म में श्रद्धा जिया के किरदार में नजर आई थी|

Third party image reference
अपने करियर में श्राद्ध ने हिंदी, तेलगु, कनाडा और बंगाली फिल्मो में काम किया है| बॉलीवुड की कई फिल्मो में भी वो काम कर चुकी है जिसमे सनम तेरी कसम, दिल तो बच्चा है जी, ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसे हिट फिल्में शामिल है| अभी फ़िलहाल उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री से ब्रेक लिया है|

Third party image reference
अपनी रियल लाइफ में श्रद्धा करोड़ो की मालकिन है, फिर भी वो छोटे घर में रहते हुए अपना जीवन गुज़ार रही है| उनका घर बहुत छोटा है और वो अपने घर पर अकेली ही रहती है| इंटरनेट पर वो अक्सर अपने घर की तस्वीरें शेयर करती रहती है|

Third party image reference
नींद से उठते ही उन्हें योगा करना बेहद पसंद है, हाल ही में उन्होंने योगा करते समय की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो दर्शकों के बीच काफी पसंद की गयी|