Friday 6 December 2019

लिप बाम लगाते समय बरते ये सावधानी…

लिप बाम लगाते समय बरते ये सावधानी…
अगर आप उंगली से बाम होठों पर लगाते हैं तो संभल जाइए. इससे आपको कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं. ऐसे में हो सके तो पहले अपने हाथों को अच्छी तरह साफ कर लें और उसके बाद ही लिप-बाम लगाएं.
क्यों खतरनाक साबित हो सकता है उंगली से लिप बाम लगाना
हमारी उंगलियों पर बीमारियां फैलाने वाले कई बैक्टीरिया और वायरस चिपके होते हैं. ये इतने छोटे होते है कि नंग्न आंखों से आप देख भी नहीं सकते. और ऐसे में आप उंगली से लिप बाम लगाते हैं तो आप खुद बीमारी को न्यौता देते हैं.
आपका मोबाइल आपके हाथों से चिपका रहता है. लेकिन आपको शायद ये पता न हो कि मोबाइल की स्क्रीन पर भी बहुत सारे बैक्टीरिया चिपके रहते हैं. मोबाइल पकड़े-पकड़े अचानक से आप लिप बाम लगा लेते हैं. ये सारे बैक्टीरिया हमारे पेट में पहुंच जाते हैं.
क्या है समाधान?
अगर आप भी उंगलियों से लगाया जाने वाला लिप-बाम यूज करती हैं तो अभी भी समय है उसे बदल डालिए. स्ट‍िक वाला लिप बाम यूज करना शुरू कर दीजिए. अगर आप स्ट‍िक वाले लिप बाम के साथ कंफर्टेबल नहीं हैं तो बाम लगाने से पहले उंगलियों को साफ कर लें.