Monday, 16 December 2019

जडेजा के रन आउट पर ये क्या बोल गए पोलार्ड, कोहली भी भड़के थे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चेन्नई वनडे में रवींद्र जडेजा का रन-आउट विवादित रहा है। जडेजा के आउट होने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नाराजगी जताई थी। मैच खत्म होने के बाद भी कोहली इस बारे में बात करते हुए गुस्से में थे। मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने भी इस पर अपनी सफाई दी।
तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। रविवार को हुए इस मैच में मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रन आउट दिए जाने के बाद विराट कोहली ने आपत्ति जताई। मैच खत्म होने के बाद, विंडीज के कप्तान ने इस पर अपनी राय दी।
48 वें ओवर में 21 गेंदों में 21 रन बनाकर जडेजा रन लेने के प्रयास में रोस्टन चेज के थ्रो पर रन आउट हो गए। पोलार्ड ने कहा, 'दिन के अंत में सही निर्णय लिया गया था और यह मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है।'