Tuesday, 3 December 2019

ये रिश्ता क्या कहलाता है: वेदिका को हुआ नायरा और कार्तिक पर शक, करेगी दोनों का पीछा

Third party image reference instagram
छोटे पर्दे का हिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। इसकी वजह शो की कहानी है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। शिवांगी जोशी, मोहसिन खान और पंखुड़ी अवस्थी स्टारर इस धारावाहिक में नायरा और कार्तिक का बेटा कायरव अब खतरे से निकल चुका है। उसे वेदिका ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया था। वहीं कायरव को किडनैप करने वाला अक्षत भी पुलिस की कैद में आ चुका है।
Third party image reference instagram
शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पूरा परिवार वेदिका को माफ कर देता है। वहीं कायरव भी उसे गले लगा लेता है। वेदिका सबको शुक्रिया कहती है। वहीं कार्तिक नायरा द्वारा कही बात सोचता रहता है। नायरा ने उसे आई लव यू कहा था। उसे लगता है कि अब सब साफ हो चुका है तो वो नायरा के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकता है।

Third party image reference instagram
वहीं नायरा काफी परेशान होती है। वो इस उलझन में है कि आखिर उसने कार्तिक से अपने प्यार का इजहार कैसे किया। उसे सोचना चाहिए था क्योंकि अब कार्तिक की जिंदगी में वेदिका है। वहीं कार्तिक काफी खुश दिखता है।

Third party image reference instagram
वो नायरा को अपनी बाहों में जकड़ लेता है। नायरा कार्तिक को दूर रहने के लिए कहती है। नायरा कहती है कि कोई उसे देख लेगा। ये सुनकर कार्तिक कहता है कि कोई देख लेगा तो क्या हुआ। इसमें गलत क्या है। लेकिन नायरा उसे वेदिका की याद दिलाती है।

Third party image reference instagram
वहीं वंश और कायरव अपने हैंडीकैम में वंश के बर्थडे की पार्टी का वीडियो देख रहे होते हैं जिसमें अचानक कार्तिक और नायरा दिखने लगते हैं लेकिन उनकी आवाज नहीं आती है। ये देख कायरव वेदिका के पास जाता है और उसे लैपटॉप में कनेक्ट करने के लिए कहता है।

Third party image reference instagram
वेदिका कनेक्ट करती है लेकिन जैसे ही वो सुनने वाली होती है। वहां नायरा आ जाती है और उसे रोक देती है। वो कहती है कि मैंने और कार्तिक ने कायरव के लिए एक सरप्राइज प्लान किया है। उसके स्कूल से जुड़ा एक वीडियो है। इसके बाद वो कैमरा लेकर वहां से चली जाती है।

Third party image reference instagram


वेदिका नायरा को बस देखती ही रह जाती है। वो सोच में पड़ जाती है। वहीं नायरा काफी परेशान होती है कार्तिक उसे हर जगह फॉलो करने लगता है। इसके बाद वो सबको बताने का फैसला करता है। वहीं वेदिका को नायरा और कार्तिक को लेकर शक हो गया है। अब वो दोनों का पीछा करती और दोनों पर नजर रखती नजर आएंगी।