
Third party image reference
दोस्तो फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी और आवारा पागल दीवाना के बाद रानी मुखर्जी से नफरत करने लगे अक्षय बात। यह बात उस समय की है जब अक्षय कुमार फिल्म जगत में नए–नए थे। असल में अक्षय कुमार को एक फिल्म ऑफर हुई थी ‘खिलाडियों का खिलाडी’। इस फिल्म में उनके अपोजिट रानी मुखर्जी को कास्ट किया गया था पर रानी मुखर्जी को जैसे ही पता चला की अक्षय कुमार फिल्म के लीड हीरो हैं तो उन्होंने फिल्म करने से ही मना कर दिया।
Third party image reference
दोस्तो उसके बाद फिर फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना’ में अक्षय के अपोजिट रानी को कास्ट किया गया था पर फिर रानी ने फिल्म करने से मना कर दिया था। इसके बाद अक्षय कुमार को रानी से नफरत करने का सिलसिला शुरू भी हो गया।
Third party image reference
दोस्तो करन जौहर के मशहूर चैट शो कॉफ़ी विथ करन में ट्विंकल ने एक खुलासा किया हुआ था कि “बात उस समय की है जब रानी मुखर्जी का फिल्म जगत में नामो निशान नहीं था। तब मैंने अपनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ मना कर के रानी मुखर्जी को दे दी थी।” जी हाँ कुछ-कुछ होता की पहली पसंद रानी मुखर्जी नहीं बल्कि ट्विंकल खन्ना ही थीं।