Third party image reference
दबंग 3 के बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज के साथ ही सलमान खान के प्रशंसक उन्हें चुलबुल पांडे के अवतार में देखने को एक बार फिर उत्साहित हैं| इसी के साथ बेहद एक्साइटेड हैं वरीना हुसैन सलमान के साथ खास बॉन्ड शेयर करने वाली वरीना ने हाल ही में दबंग 3 के ट्रेलर को लेकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुशी व्यक्त की| दबंग जितनी हिट हुई थी उतना ही उसका गाना मुन्नी बदनाम हुई भी हिट था मुन्नी बदनाम हुई के बाद अब सलमान खान दबंग 3 में मुन्ना बदनाम हुआ लेकर आ रहे हैं| इस गाने में सलमान खान वरीना हुसैन के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं| जिसकी छोटी सी झलक फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाई दी है|
Third party image reference
Third party image reference
इसके साथ ही ट्रेलर रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर वरीना ने अपने दिल की बात जाहिर की है| उन्होंने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए साझा किया| पांडे जी हमारा नया क्रश है| दबंग 3 का ट्रेलर रिलीज करने के साथ सोशल मीडिया पर सलमान खान सलमान खान ने बताया था कि मुन्ना बदनाम हुआ गाने का आईडिया खुद सलमान का था| प्रभु देवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान की दबंग इंस्पेक्टर बनने की बैकग्राउंड स्टोरी दिखाई देगी| दबंग 3 इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है जिसमें साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप नेगेटिव रोल में हैं। महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं।
Third party image reference