Monday, 2 December 2019

जब सनी लियोनी ने पहली बार देखी थी एडल्ट फिल्म, दुखी होकर किया था ये काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों अपनी आने बोल्ड फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ये फिल्म है एकता कपूर की रागिनी एमएमएस रिटर्न्स. (Ragini MMS Returns) इस फिल्म में सनी हमेशा की तरह इस बार भी बोल्ड अवतार में ही नजर आएंगी. वहीं हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है. सनी भले ही एडल्ट इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं लेकिन बॉलीवुड में उन्हें बोल्ड सीन्स वाली फिल्में ही मिल रही हैं. ऐसे में आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स जैसी बोल्ड फिल्में करने वाली सनी कभी एडल्ट फिल्म (Adult Film) देखकर बुरी तरह घबरा गई थीं.बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पॉर्न स्टार की थी. इस करियर में उन्हें बहुत शोहरत मिली. वो टॉप की अडल्ट स्टार बन गईं थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं जब उन्होंने खुद पहली ब्लू फिल्म देखी थी तो उनका रिएक्शन कैसा था.


सनी की वेब सीरीज करनजीत: द अनटोल्ड स्टोरी में इस किस्से का खुलासा किया गया था. वेब सीरीज के मुताबिक सनी ने पहली ब्लू फिल्म अपने भाई और एक दोस्त के साथ गलती से देख ली थी. इसे देखने के बाद उनका मन अफसोस से भर गया. इस अफसोस को मिटाने के लिए उन्होंने जो किया वो दिखाता है कि सनी लियोन एक एडल्ट स्टार बनने से पहले बिल्कुल अलग सोच रखती थीं.


ब्लू फिल्म देखने के बाद जब सनी को ग्लानी महसूस हुई तो वो गुरु नानक देव की तस्वीर के सामने खड़ी हुईं और अपनी गलती के लिए माफी मांगी. सनी की जिंदगी और उनके इस तरह के एक्सपीरियंस अब तक सबसे छिपे थे. लेकिन सनी की वेब सीरीज ने उनकी जिंदगी से जुड़ी कई कहानियां सबके सामने रखीं. इन्हीं में से एक किस्सा है कि सनी के भाई पोस्टर्स पर सनी के ऑटोग्राफ कराकर कॉलेज में बेचा करते थे.


सनी के भाई संदीप ने बताया था कि मैं अपने कमरे में सनी का पोस्टर लगाता था. उस पोस्टर में उसका साइन भी होता था. इस तरह का एक्सक्लूसिव पोस्टर देखकर हर कोई मुझसे वो पोस्टर खरीदने की जिद करता था. मैं ना नुकुर करने के बाद पैसों के बदले पोस्टर देता था. एक पोस्टर निकलते ही मैं दूसरा पोस्टर चिपका लेता था. संदीप अपने ये काम बताते हुए खुद ही हंसते हैं.


बता दें कि भाई के साथ सनी लियोनी की बॉन्डिंग बेहद खास है. यहां तक कि अपना नाम भी सनी ने भाई से ही चुराया है. दरअसल अडल्ट फिल्मों के करियर में आते वक्त सनी को नए नाम की जरूरत थी. ऐसे में उनके दिमाग में सबसे पहले भाई संदीप का निकनेम सनी आया. इस तरह भाई से लेकर उन्होंने अपना नाम सनी रख लिया.