पूरी दुनिया के मशहूर फेस्टिवल अप्रैल फूल दिवस से आप भी भलीभांति परिचित होंगे। आपने भी कभी न कभी किसी न किसी को अप्रैल फूल दिवस पर बेवकूफ जरूर बनाया होगा। हर साल 1 अप्रैल को करोड़ों लोग अपने परिजनों या मित्रों को बेवकूफ बनाकर मजे लूटते हैं। लेकिन एक एक्टर ने अप्रैल फूल वाले दिन ही अपनी बीवी को प्रपोज किया था। आईये जानते हैं कि आखिर कौन है वह अनोखा महानुभाव।
Third party image reference
उस एक्टर को आप भी सिर्फ नाम सुनते ही झटपट पहचान जाओगे। टीवी के शौकीनों के दिलों पर तो वह अभिनेता राज करता है। नाम है मोहित मलिक। कई धारावाहिकों में अपनी अदाकारी के जरिए सालों से लोगों का मनोरंजन करते आए मोहित मलिक आजकल टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' मे अभिनय करते दिखाई देते हैं। उनकी बीवी का नाम अदिति मलिक है, जिनसे उन्होंने साल 2010 में शादी की थी। अपनी इस पत्नी को अभिनेता ने उस दिन प्रपोज किया था, जिस दिन लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है।
Third party image reference
इस कपल की पहली बार 'बनूँ मेन तेरी दुल्हन' के सेट पर मुलाकात हुई थी, दोनों ने दोस्ती के रूप में अपने रिश्ते की शुरुआत की थी। दोनों के बीच शुरुआती पसंद थी और यह आपसी था, लेकिन फिर भी मोहित ने ही अपने दिल की बात कहने का बीड़ा उठाया और अदिति से शादी के लिए कहा। रियल लाइफ में मोहित बहुत शरारती हैं इसीलिए तो उन्होंने अदिति को किसी आम दिन प्रपोज करने की बजाय अप्रैल फूल डे पर प्रपोज कर दिया। पहले तो अदिति को विश्वास नहीं हुआ क्योंकि उन्हें 1 अप्रैल के बारे में अच्छे से पता था लेकिन जब उन्होंने मोहित को सीरियस देखा तो हां किए बिना रहा नहीं गया।
Third party image reference
1 दिसम्बर 2010 को इस कपल ने शादी की थी। तब से लेकर आज तक इनकी शादीशुदा लाइफ की गाड़ी पटरी पर चल रही है। दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं, दोनों के बीच सच्चा प्यार है। मोहित एक बहुत बिजी एक्टर हैं, बावजूद इसके वह अपनी बीवी को खूब टाइम देते हैं। बीते 1 दिसंबर को इस जोड़े ने अपनी 9वीं सालगिरह भी मनाई है, इस खास मौके पर दोनों ने केक काटा।