Third party image reference
सैफ अली खान का लाड़ला बेटा तुमैर अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी क्यूटनेस के चलते छाया रहता हैं. मीडिया उन्हें हमेशा से फॉलो करती आई हैं. आपको बता दे तुमैर अली खान, सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान का बेटा हैं.
Third party image reference
जी हां सैफ अली खान की दो शादियां हुईं हैं, सभी जानते हैं सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह हैं और उनके दो बड़े बच्चें भी हैं. लेकिन दोनों का काफी समय पहले तलाक हो गया हैं.
Third party image reference
लेकिन आज हम आपके सामने सैफ अली खान की भांजी की तस्वीरें लेकर आये हुये हैं. सैफ अली खान का बेटा तुमैर तो क्यूट और खूबसूरत हैं ही. लेकिन उनकी भांजी इनाया खेमू भी बहुत क्यूट और खूबसूरत हैं.
Third party image reference
सैफ अली खान के छोटी बहन सोहा अली खान भी एक फिल्म अभिनेत्री हैं. सोहा अली खान के पति का नाम कुनाल खेमू हैं. इनाया खेमू तुमैर अली से उम्र में एक साल छोटी हैं. तुमैर का जन्म साल 2016 में हुआ और इनाया का साल 2017 में.