बॉलीवुड की दुनिया एक ऐसी दुनियां है जहां हर चीज की शुरुआत होती है| फिर चाहे वो कोई हेयर स्टाइल का ट्रेंड हो या फिर कपड़ों के फैशन का ट्रेंड| या यूँ कहें कि फैशन का ट्रेंड भी बॉलीवुड से हरु होता है क्योंकि फिल्मों में उन्हें एक से बढ़ कर एक महंगी ड्रेसे दी जाती है|इन्ही को देख कर अक्सर फैंस उसी तरह ढ़लने की कोशिश करते है|बॉलीवुड फिल्मों में आपने देखा होगा कि अक्सर स्टार्स महंगे और हैवी ड्रेस के साथ मेहंगी ज्वेलरी भी पहने नजर आते है जिन्हें देखकर अक्सर फैंस के मन में सवाल उठता है कि फिल्म के बाद इन ड्रेस और ज्वेलरी का क्या किया जाता है? आज हम आपको इसी की जानकारी देने जा जा रहें है|
लेबल के साथ रखते है संभाल कर
Third party image reference
ख़बरों के मुताबिक फिल्म में इस्तेमाल किए गए कपड़ो को शूटिंग के बाद एक लेबल के साथ संभल कर रख दिया जाता है|फिर इन कपड़ो के अन्दर एक पर्ची राखी जाती है जिस पर उस कपडे से जुड़ी पूरी डिटेल होती है जैसे किस फिल्म में किस किरदार ने कौनसी ड्रेस पहनी थी| कभी कभी जब उसी प्रोडक्शन हाउस की कोई दूसरी फिल्म बन रही होती है तो उन्हें मिक्स करके जूनियर आर्टिस्ट को पहनाया जाता है या फिर इस तरह से उन्हें मिक्स करके स्टार्स को पहनाया जाता है कि दर्शकों को पता ना चले कि ये कपड़े पहले किस फिल्म में पहने थे| इस बात की बड़ी सावधानी बरती जाती है|
याद के लिए सितारे भी रख लेते है
Third party image reference
कई बार कुछ स्टार्स फिल्म से खास लगाव होने के चलते अपने द्वारा पहनी गई किसी खास ड्रेस को यादगार के रूप में अपने पास रख लेते है जैसे बताया जाता है कि दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे में शाहरुख़ ने जो जैकेट फिल्म में पहनी थी वो स्वीट मेमोरी के तौर पर उन्होंने अपने पास रख ली थी|
डिज़ाइनर ले लेते है वापस
Third party image reference
कई फिल्म में किसी बड़े डिज़ाइनर ने कपड़े मंगवाए जाते है| अगर अक्फी हैवी और महंगे परिधान हो तो डिज़ाइनर फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद उसे वापस ले लेते है| उदहारण के लिए बताया जाता है कि करण जौहर की 'बोम्बे वेलवेट' अनुष्का शर्मा ने जो गाउन पहना था वो बॉलीवुड डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाईन किया था और बाद में उन्होंने उसे वापस ले लिया था|
चैरिटी के लिए कर दिया जाता है नीलाम
Third party image reference
बताया जाता है कि खास और हैवी परिधानों की नीलामी भी करवाई जाती है|यहाँ बात देवदास और बोम्बे वेलवेट में पहने गए भरी भरकम परिधानों की हो रही है| इतना ही नही रोबोट फिल्म में ऐश्वर्या राय और रजनीकांत ने जो परिधान पहने थे उन्हें भी ऑनलाइन ऑक्शन किया गया था एक एनजीओ के लिए पैसे जुटाने के लिए|
Third party image reference
बताया ये भी जाता है कि 'मुझसे शादी करोगी' फिल्म के गाने 'जीने के है चार' दिन में सलमान खान ने जिस तोलिए का इस्तेमाल किया था उसे भी चैरिटी के लिए नीलम किया गया था|