Sunday, 1 December 2019

पिता की इस शर्त के कारण अमिताभ बच्चन को करनी पड़ी थी जया बच्चन से शादी

दोस्तों, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल शादीशुदा जोड़ियों में से एक माना जाता है। मगर इनकी प्रेम कहानी कब और कैसे शुरू हुई और इन दोनों को शादी क्यों और कैसे करनी पड़ी? इसके बारे में शायद बहुत काम लोगों को जानकारी होगी। तो चलिए आज हम आपको इनकी प्रेम कहानी और शर्तिया शादी से जुडी कुछ बातें बताते है।

Third party image reference
वैसे तो जया बच्चन ने काफी लम्बे समय से बॉलीवुड से दूरी बनाई रखी है। साल २००१ में जया बच्चन और अमिताभ बच्चन को फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम में एक साथ आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद से अभी तक दर्शकों को दोनों को एक साथ देखने का मौका नहीं मिला है।

Third party image reference
सिमी गरेवाल के चैट शो 'रेनदेज़्वोस' में अमिताभ ने अपनी और जया बच्चन से अपनी पहली मुलाकात और अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया था। अमिताभ ने जया को पहली बार एक मैगजीन के कवर पेज पर देखा था।

Third party image reference
मैगजीन पर जया को देखते ही अमिताभ काफी इम्प्रेस हुए थे। अमिताभ ने ये भी बताया था कि जया की आंखें उन्हें बेहद खूबसूरत लगी थी। इसके काफी समय बाद निर्माता-निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म 'गुड्डी' की स्क्रिप्ट लेकर अमिताभ के पास आये।

Third party image reference
फिल्म 'गुड्डी' में अमिताभ के साथ जया को कास्ट किया गया था। उस समय अमिताभ स्ट्रगल कर रहे थे और जया एक बड़ी स्टार का रुतबा हासिल कर चुकी थी। जया के मुताबिक साल १९७० में उन्होंने 'पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट' में पहली बार अमिताभ बच्चन को देखा था।

Third party image reference
जया को अमिताभ की पर्सनालिटी काफी पसंद आयी थी। फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर इनकी मुलाक़ात के बाद अच्छी दोस्ती भी हो गयी। 'गुड्डी' के बाद दोनों ने फिल्म 'एक नज़र' में एक साथ काम किया। इस फिल्म के साथ ही दोनों की प्रेम कहानी भी शुरू हो चुकी थी।

Third party image reference
जहां जया की सादगी और टेलेंट का पावरहाउस होना अमिताभ के लिए आकर्षण था, वहीँ जया के लिए अमिताभ का श्री हरिवंशराय बच्चन का बेटा होना ही काफी था। बावजूद इसके ये दोनों अपने प्रेम का इजहार खुलेआम नहीं करना चाहते थे। कम से कम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म 'जंजीर' के रिलीज़ होने के पहले तो बिल्कुल भी नहीं।

Third party image reference
इसी वजह से दोनों अपने दोस्त चंद्रा बरोट के घर पर छूपकर मिला करते थे। ऐसे में फिल्म 'जंजीर' की कामयाबी से फुले नहीं समा रहे प्रकाश मेहरा ने इस फिल्म के सारे कलाकारों को विदेश यात्रा पर ले जाने का निश्चय किया। जाहिर है कि जया और अमिताभ बच्चन को भी साथ-साथ ही जाना था। मगर जब इस बात की खबर अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन को चली, तो उन्होंने एक अजीब सी शर्त रख डाली।

Third party image reference
हरिवंशराय बच्चन की शर्त के मुताबिक अगर अमिताभ को जया के साथ विदेश जाना है तो इन दोनों को एक दूसरे के साथ पहले शादी करनी पड़ेगी। तभी दोनों एक साथ बाहर जा सकते है। विदेश यात्रा की तारीख बहुत नजदीक होने के कारण शादी इतनी जल्दी तो मुमकिन नहीं थी। अमिताभ और जया काफी पशोपेश में पड़ गए।

Third party image reference
मुश्किल के इस समय में उनके दोस्त चंद्रा बरोट ही काम आये। उन्होंने उपाय निकाला कि दोनों एक पंडित के सामने शादी की रस्म अदा कर लें और विदेश यात्रा से लौटने के बाद धूमधाम से इसकी घोषणा कर दे। फिर क्या था दोनों के परिवार ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी।

Third party image reference
इसके बाद ३ जून १९७३ में अमिताभ और जया ने साउथ मुंबई के एक मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। इस शादी में उनके बेहद करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे।

Third party image reference
एक समय ऐसा भी आया कि जया बच्चन और अमिताभ के बीच रेखा की वजह से दरार आ गयी थी, लेकिन रिश्ते में तमाम ऊंच-नीच आने के बाद भी इन दोनों ने अपने रिश्ते की डोर को हमेशा मजबूत रखा और आज भी ये मजबूती को कायम रखते हुए दोनों साथ है।

Third party image reference
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में ये जरूर बताइयेगा कि अमिताभ और जया बच्चन के अलावा आपको बॉलीवुड की ऐसी कौन सी जोड़ी अच्छी लगती है?