आये दिन बॉलीवुड स्टार्स खुद को फिट रखने के लिए जिम जाया करते हैं. जिन में से कई सितार हर दिन जिम के बहार स्पॉट होते रहते हैं. लेकिन इस मामले में बॉलीवुड की एक्टर्स की बीवियां भी खुद को फिट रखने के लिए जिम ज्वाइन करती हैं.
Third party image reference
ऐसा ही एक नाम हैं मीरा राजपूत जो बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर की पत्नी हैं. जिन्हे आये दिन पति के साथ शॉपिंग और रेस्टोरेंट में कम जिम के बहार के बहार ज्यादा बार स्पॉट किया जाता हैं. जो पेशे से एक्ट्रेस नहीं हैं फिर भी वह अभिनेत्रियों की तरह फिट रहना पसंद करती हैं.
Third party image reference
ऐसे में हाल ही में आज एक बार फिर मीरा राजपूत को बांद्रा स्थित एक जिम के बहार वर्कआउट के बाद देखा गया था. जिनकी यह तस्वीरें हल ही में सोशल मिडिया के जरिये सामने आई हैं. तस्वीरों में आप साफ दिख सकते हो की हर दिन जिम जाने के बाद भी मीरा राजपूत धीरे धीरे दुबली-पतली होती जा रही हैं.
Third party image reference
जिनकी यह तस्वीरें इन दिनों सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रही हैं. बता दे की, बेटे को जैन को जन्म देने के बाद मीरा ने अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान दिया था. तब कुछ ही समय में उन्होंने ने अपने बढे हुए वजन पर काबू पा लिया था.
Third party image reference
साल 2015 में शाहिद कपूर से शादी करने के बाद वह एक बेटी मिशा और एक बेटे जैन की मां बनी. लेकिन उन्हें देखकर लगता नहीं की, वह दो बच्चो की मां हैं. जो आये दिन अपने ग्लैमरस और स्टाइलिस लुक से बॉलीवुड की अच्छी से अच्छी एक्ट्रेस मो मत देती हैं.