
Third party image reference
रूहानिका धवन - ये हैं मोहब्बतें की ‘रूही’ तो आप सबको याद ही होगी। उनके द्वारा निभाये गये रूही के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिलहाल वह इसी सीरियल में ‘पीहू’ का किरदार निभा रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि रूहानिका को रोजाना 25 हज़ार रुपये सैलरी के तौर पर दिए जाते हैं।
Third party image reference
दिव्या चाल्वाड - किक, पिज्जा और जॉन अब्राहम की रॉकी में बाल कलाकार दिव्या की मासूमियत को आपने जरूर देखा होगा। दिव्या को फिल्मों की एक दिन की शूटिंग के लिए 25 हजार रुपए मिलते हैं। जबकि विज्ञापन की एक दिन की शूटिंग के लिए दिव्या को 50 हजार से 60 हजार रुपए मिलते हैं।
Third party image reference
आर्यन प्रचापति - आर्यन प्रचापति टीवी सीरियल ‘इशकबाज़’ में साहिल का किरदार निभा रहे हैं। इस किरदार में दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। उनको इस किरदार के लिए रोजाना 12 हज़ार रुपये दिए जाते हैं।
Third party image reference
दर्शील कुमार - दर्शील कुमार एक और बाल कलाकार हैं, जिन्होंने कम उम्र में खूब पैसा भी कमाया है। दर्शील कुमार ने ब्रदर्स, प्रेम रतन धन पायो और वरुण धवन की ढिशूम में भी काम किया है। सूत्रों के मुताबिक वह हर दिन की शूटिंग के लिए 30 हजार रुपये मिलते हैं।
Third party image reference
अर्शीन नामदार - अर्शीन नामदार स्टार प्लस के शो ‘नामकरण’ में काम करती हैं। इस शो में उन्होंने अवनि के बचपन का किरदार निभाया है। आप जान कर हैरान रह जाएंगे कि यह छोटी सी बच्ची अपने किरदार के लिए रोजाना 8 हज़ार रुपये चार्ज करती है।
Third party image reference
शिविका ऋषि - शिविका ने जीटीवी के शो ‘कसम तेरे प्यार की’ में नताशा का किरदार निभाया है। इस शो के लिए शिविका रोजाना 20 हज़ार रुपये चार्ज करती हैं। अनन्या अग्रवाल अनन्या अग्रवाल फेमस टीवी शो ‘मेरी दुर्गा’ में दुर्गा के बचपन का किरदार निभा चुकी हैं। दुर्गा के उनके इस रोल के लिए उन्हें रोजाना 14 हज़ार रुपये दिए जाते थे।