Friday 6 December 2019

जिस हाइवे पर आरोपियों ने दरिंदगी की थी वही कुत्ते की मौत मारे गये


ABC NEWS: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद  में महिला वेटनरी डॉक्टर की जिस हाइवे एनएच 44 में गैंगरेप के बाद हत्या की गई थी, उसी हाइवे पर तेलंगाना पुलिस ने सभी चारों आरोपियों का एनकउंटर कर दिया. तेलंगाना पुलिस के मुताबिक वह चारों आरोपियों को मौके पर घटना का रिक्रिएशन कराने के लिए ले जा रही थी. इस दौरान ये सभी भागने की फिराक में थे, जिस वजह से पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी. तेलंगाना पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों को सुबह घटनास्थल पर ले जाया गया था, जहां पर पूरी घटना को रिक्रिएशन किया जाना था.
इसी दौरान आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने सभी आरोपियों को रुकने के लिए कहा, लेकिन वह भागते रहे. बाद में पुलिस को गोली चलानी पड़ी और सभी चारों आरोपियों की मौत हो गई. चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद महिला डॉक्टर के पिता ने कहा, ‘उन लोगों को मार गिराया गया है तो हमें खुशी नहीं है, क्योंकि उनके भी मां-बाप हैं. आरोपियों ने भागने की कोशिश की होगी, इसलिए पुलिस ने एनकाउंटर किया होगा. पुलिस चाहती तो पहले दिन ही आरोपियों को मार गिराती. अब आरोपियों को सजा मिल गई है. अगर सजा जल्दी-जल्दी मिलने लगे तो दरिंदगों के मन में डर बैठेगा.’

गौरतलब है कि 29 नवंबर को हैदराबाद के साइबराबाद टोल प्लाजा के पास वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद देशभर में काफी गुस्से का माहौल था. इस निर्मम हत्या को लेकर संसद में भी आक्रोश दिखाई दे रहा था. राज्यसभा में कड़े शब्दों में निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने कहा था ‘बलात्कार के दोषियों के साथ किसी तरह की नरमी नहीं की जानी चाहिए, उन्हें सख्त सजा दी जानी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई सार्वजनिक तौर पर होनी चाहिए.’