Tuesday, 3 December 2019

बॉलीवुड अभिनेत्रियों की इन नकली चीजों को असली समझते हैं दर्शक, आप भी कर चुके होंगे विश्वास

सा कि आप लोग जानते हैं कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के द्वारा जो चीजों प्रयोग में लाई जाती हैं वह काफी हद तक तो सही रहती है लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें हैं जो असली नहीं रहती हैं। लेकिन फिर भी दर्शक नकली चीजों पर विश्वास कर लेते हैं और उसे असली समझ लेते हैं। तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को बस यही बताने वाले हैं कि बॉलीवुड हीरोइन की जो नकली चीजें हैं वह कौन-कौन सी है और उसे दर्शक कैसे असली समझ लेते हैं, आइए इस विषय पर चर्चा करते हैं।
लंबे नाखून

Third party image reference
आमतौर पर देखा गया है कि लड़कियों में लंबे नाखून रखने का क्रेज चल रहा है लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्रीयां हमेशा लंबे नाखून रखें यह कोई जरूरी नहीं है। क्योंकि आजकल की टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई है कि असली को नकली और नकली को असली बनाने में देर नहीं लगती है, फिलहाल बॉलीवुड की बहुत सी एक्ट्रेस ऐसी है जो नकली नाखून का इस्तेमाल करती हैं।
Third party image reference
अगर हम बात करें बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की तो उनको नाखून चबाने की आदत है जिससे उनके नाखून खराब हो जाते हैं। करीना कपूर इसलिए अक्सर नकली नाखून लगाकर ही बाहर जाती है, जैसा कि आप उनके इस फोटो में देख सकते हैं।
लेग स्किन

Third party image reference
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इस समय लगभग लेग स्किन का चलन सा हो गया है और कई सारी अभिनेत्रियां अक्सर फोटोशूट करवाते समय स्किन का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप ध्यान दे तो बहुत सारे ऐसे फोटो आपको देखने को मिल जाएंगे जिसमें उनकी लेगी स्किन साफ दिखती है, आप इस फोटो में देख सकते है, कि लेग के ऊपर एक बाल भी नजर नहीं आते हैं। तो वह नकली लेग स्किन का इस्तेमाल करती हैं। इससे इनकी लेख काफी गोरी नजर आती है और फोटो भी अच्छी क्वालिटी में होती है।

Third party image reference
ज्यादातर आप लोग स्किन का इस्तेमाल आइटम सॉन्ग में देख सकते हैं, जिसमें एक्ट्रेस के आधे अंग दिख रहे हो और काफी सुंदर लगती हो ऐसे आईटम सांग्स में ज्यादा मात्रा में यही लेग स्किन का इस्तेमाल किया जाता है जिससे उनके असली स्किन ढक जाते हैं। जबकि नकली स्किन और चमकदार दिखाई देती है।
आंखों के लेंस

Third party image reference
बॉलीवुड अभिनेत्रियां सुंदर दिखने के लिए क्या-क्या नहीं करती हैं, कभी चेहरे का सर्जरी तो कभी लिप का सर्जरी तो कभी आंखों में लेंस का इस्तेमाल हालांकि यह कोई जरूरी नहीं है कि सभी अभिनेत्रियों की आंखें ऐश्वर्या राय की ही तरह खूबसूरत हो लेकिन हर एक्ट्रेस सुंदर दिखने के लिए तरह-तरह के उपाय एवं आंखों के लेंस की सहारा लेती हैं।

Third party image reference


अगर आप ध्यान दें तो आप कई बार हीरोइन के फोटो में देख सकते हैं कि उनकी आंखें पहले कैसी थी और अब कैसी है इस बात को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि यह चीज नकली होती है जिसे दर्शक असली समझते हैं। आप इस फोटो में भी देख सकते सकते हैं।