Third party image reference
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा अक्सर अपने जिम वर्कआउट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अरोड़ा सिस्टर अपने बिजी शेड़्यूल के बावजूद भी अपनी फिटनेस पर ध्यान देना कभी नही भूलतीं।मलाइका अपनी छोटी सिस्टर के मुकाबले अपने बोेल्ड लुक से फैंस को एट्रेक्ट करने में ज्यादा सफल रहती हैं।
Third party image reference
हाल ही में दोनों एक्ट्रेसेस को योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।इस दौरान मलाइका अरोड़ा व्हाइट टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। वहीं मलाइका की सिस्टर और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा का भी योगा क्लास के बाहर बेहद बोलड लुक देखने को मिल रहा है।
Third party image reference
योगा क्लास के बाहर एकट्रेस का यह लुक देखते ही बन रहा है।इन दिनों अरोड़ा सिस्टर्स फिल्मी दुनिया से दूर अपनी परसनल लाइफ में बिजी रहती है। एक्ट्रेसेस को फ्रेंड्स और गर्लगैंग के साथ अक्सर पार्टीज में स्पॉट किया जाता है।
+ Follow / फॉलो करें UC We-Media Account "Pinkcity News" को, और पायें मनोरंजन जगत से संबंधित सटीक खबरें. साथ ही आर्टिकल्स को COMMENT, LIKE और SHARE करना न भूलें.